प्रागपुर, आशीष कुमार
जसवां परागपुर के रक्कड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए आरएसएस कार्यकर्ता देशबंधु शर्मा बीते शुक्रवार से ही आमरण अनशन पर बैठ गए थे। रविवार को उन्हें मनाने जसवां परागपुर के विधायक एवं उद्योग मंत्री बिक्रमठाकुर पहुंचे। उनके समक्ष देशबंधु शर्मा ने अपनी मांगों को दोहराया। जिसमें 24 घण्टे अस्पताल में एमरजेंसी सुविधा की मांग सहित सिविल अस्पताल का दर्जा देने की मांग की गई।
इसपर बिक्रमठाकुर ने उन्हें जल्द ही उनकी मांगों को माने जाने का आश्वासन दिया। लेकिन देशबंधु शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर से बात करने की इच्छा जाहिर की। उद्योग मंत्री बिक्रमठाकुर ने उनकी बात सीएम जयराम ठाकुर से करवाई।
सीएम जयराम ठाकुर ने उनका हालचाल जाना और अनशन तोड़ने की बात कही। सीएम ने कहा कि उनके मांगपत्र को बिक्रमठाकुर के पास दे दो आपकी सारी मांगे मान ली जाएंगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि देशबंधु के व्हाट्सप्प नम्बर के माध्यम से माँग पत्र भेज दे वो देख लेंगे लेकिन देशबंधु इसी वक्त उनकी मांगों को मनवाने और अनशन तब तक न तोड़ने पर अड़े रहे।
इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने कहा कि माननीय उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर जी माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय शांता कुमार जी माननीय धूमल जी श्रीमान् पवन राणा जी का संदेश लेकर आए थे। उन्होंने उन सबकी और अपनी ओर से आश्वासन दिलवाया कि हमारी मांगे पूरी की जाएंगी।
माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरी सीधी बात माननीय मुख्यमंत्री जी से करवाई। माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस कैबिनेट मीटिंग में नहीं तो अगली में हमारी मांगे रखेंगे। मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के आश्वासन के बाद देशबंधुशर्मा ने रविवार सायं काल ७/१५ पर आमरण-अनशन समाप्त कर दिया ।।