बिलासपुर- सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र के तहत जब्बलपुल के पास मिट्टी का पहाड़ अचानक दरक गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान 31 वर्षीय धर्मपाल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मलबे के नीचे से निकालकर मार्कंडेय अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया है। हादसे में वहां खड़ा एक ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
उधर, इस बारे में एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जब्बलपुर के पास लैंडस्लाइड हुआ है, तुरंत पुलिस टीम वहां पहुंची। एक व्यक्ति लैंडस्लाइड के मलबे की चपेट में आ गया था, जिसे रेस्क्यू करके निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।