महिला सरपंच ने BDO पर गाली-गलौज और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, सरपंच ने डीसी और एसपी को शिकायत दी, एसोसिएशन ने केस दर्ज करने की मांग की, BDO ने सरपंच को रात में अकेले मिलने की धमकी दी थी।
हिमखबर डेस्क
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला सरपंच पर एक BDO अफसर की नीयत डोली और उसे रात को मिलने बुलाया। मामले में सरपंच ने डीसी और पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायत दी है।
शिकायत में सरपंच ने बताया कि अधिकारी ने उन्हें समन देकर अपने कार्यालय में बुलाया और उनके साथ गाली-गलौज की। अधिकारी ने उनके साथ चल रहे मामले को रफा-दफा करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।
शाहाबाद के गांव की सरपंच ने बताया कि उनके गांव में पेड़ काटने के मामले को लेकर शाहाबाद के एक अधिकारी ने उन्हें समन भेजकर सोमवार दोपहर को अपने कार्यालय में बुलाया था। वे अपने पति के साथ करीब 2 बजे अधिकारी के कार्यालय में पहुंची थीं।
सरपंच ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उन्हें उनके पति के साथ देखकर भड़क गया और उनके पति को बाहर भेजने की धमकी दी। जब सरपंच ने अपने पति को बाहर जाने से मना कर दिया, तो अधिकारी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर अधिकारी ने स्टाफ कर्मियों को बुलाकर उनके पति को जबरन बाहर भेजने की धमकी दी। बाहर नहीं जाने पर अधिकारी मारपीट पर उतर आया। कार्यालय से बाहर आने पर सरपंच ने अन्य सरपंचों को मौके पर बुलाया।
सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी पत्नी को कई बार अकेले में मिलने के लिए फोन करता था। सोमवार को अधिकारी के कार्यालय में हुई घटना के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें यह बात बताई। अधिकारी ने उनकी पत्नी को रात में अकेले कुरुक्षेत्र आकर मिलने की धमकी दी थी।
सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि अधिकारी पेड़ काटने के मामले को रफा-दफा करने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहा था।
कुछ समय पहले उन्होंने अधिकारी को एक लाख रुपए दिए भी थे, जबकि मामला डीसी कोर्ट ने निपटा दिया था। अब अधिकारी एक लाख रुपए और उनकी पत्नी से अकेले में मिलने का दबाव बना रहा था।
महिला सरपंच ने कहा कि पहले भी अफसर ने गाली गलौच की थी और उन्होंने कहा कि वह सीएम के पास भी शिकायत करेंगे। महिला सरपंच ने आरोप लगाया कि अफसर शराब के नशे में रहता है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया सस्पेंड
महिला सरपंच से अभद्र व्यवहार के मामले में नायब सिंह सैनी सरकार ने शाहाबाद के बीडीपीओ नरेंद्र ढुल को सस्पेंड कर दिया है।
4 मार्च को शाहाबाद के सरपंचों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर बीडीपीओ नरेंद्र ढुल की शिकायत की थी। इसके बाद बुधवार को विभाग ने बीडीपीओ को सस्पेंड कर दिया।