हमीरपुर- अनिल कल्पेश
हमीरपुर जिला के विकास खण्ड बिझडी में 02/03/2022 से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला किसान कृषि सखीयो को प्राकृतिक खेती के बारे मैं प्रशिक्षण की शुरुभात की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि अधिकारी हेम राज वर्मा, एसएमएस द्वारा किया गया। जिसमे विकास खंड अधिकारी हरिचंद अत्री उपस्थिति रहे और साथ मे शुभम शर्मा क्षेत्र समन्वयक ने भी अपनी भूमिका निभाई ।