शिमला- जसपाल ठाकुर
क्षेत्र की एक महिला कर्मचारी ने एक अधिकारी पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कर्मचारी द्वारा बाकायदा पत्रकार वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी की कुछ हरकतों के कारण उसे परेशानी हो रही है। महिला कर्मचारी ने कहा कि उक्त अधिकारी द्वारा उसे 5 बजे के बाद अपने चैंबर में बुलाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है व कहा गया कि काम सीखने के लिए तुम्हें मेरे चैंबर में आना होगा परंतु मेरे मना करने के बाद अधिकारी द्वारा मेरे खिलाफ उच्चाधिकारियों से झूठी शिकायत की गई कि वह कई दिनों तक ऑफिस नहीं आती है। यही नहीं, मुझे रविवार के दिन भी फील्ड में चलने के लिए दबाव बनाया गया तथा मुझे काफी ह्रासमैंट किया जा रहा है।
महिला ने अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी छवि ठीक नहीं रही है तथा रामपुर में भी उनके खिलाफ एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था। महिला ने कहा कि अधिकारी की इस हरकत की शिकायत उसने सीएम से भी की तथा उसे स्थानांतरित करने की मांग की थी परंतु ट्रांसफर ऑर्डर के बाद भी स्थानीय भाजपा नेत्री द्वारा ट्रांसफर को रुकवाया गया।
उधर, जब इस बारे में उक्त अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने महिला कर्मचारी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी महिला कर्मचारी को 5 बजे के बाद अपने चैंबर में नहीं बुलाया तथा न ही कोई किसी तरह का दबाव बनाया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई काम नहीं करेगा तो उस कर्मचारी को काम के लिए बोलना मेरा अधिकार है।