सरकाघाट, नरेश कुमार
यूथ क्लब सरकाघाट द्धारा विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन का शुभारंभ एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल के द्धारा किया गया! यह शिविर हिमालय ब्लड डोनर ,केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन सरकाघाट , जय माता नवाही टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सरकाघाट, परिवहन मजदूर संघ सरकाघाट ,सेवा संकल्प समिति सरकाघाट और ट्रक ऑपरेटर यूनियन सरकाघाट के सौजन्य से किया गया !
इसमें 96यूनिट ब्लड डोनेट किया गया और लगभग 10 डोनर को ऑन कॉल रखा गया ! इस अवसर पर एसएमओ डॉ पन्ना लाल बर्मा , कैप्टन बलदेव चौहान , कर्नल बलवंत बरारी और नगर उपाध्यक्ष श्री ध्यानचंद जी विभिन्न संगठनों केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के प्रधान पवन सकलानी , महासचिव धर्मपाल शर्मा , कोषाध्यक्ष मुकेश राणा , अनिल गुप्ता जी व उपाध्यक्ष नरेंद्र चड्ढा , सहसचिव नरेश ठाकुर तथा जय माता नवाही टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजू राजपूत , परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री योगराज , तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे !
इस आयोजन के लिए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य व पाठशाला प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार ने भी इस शिविर को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया ! यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभागी संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतना बड़ा महासंगम सभी संगठनों के सहयोग से ही मुमकिन हुआ !
इतना रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान करना अपने आप में यह दर्शाता है कि हमारे समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो कि समाज के उत्थान के लिए हर संभव व हर समय तैयार रहते हैं ! उन्होंने कहा कि मैं विशेष प्रकार से यूथ क्लब के प्रत्येक सदस्य का आभार प्रकट करता हूं कि जिन्होंने इस महासंगम महारक्त दान शिविर को सफल बनाने में भरपूर प्रयास किया !
क्लब के महासचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि क्लब द्धारा भविष्य में भी इसी तरह बड़े आयोजन किए जाएंगे जिसमें प्रमुखता से नशा निवारण, पर्यावरण संरक्षण और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी ! जो कार्यक्रम हमारे समाज को सुदृढ़ करें , वैसे हर आयोजन आयोजित किए जाएंगे ! प्रिंस शर्मा ने कहा कि अब हमारा अगला कार्यक्रम युवाओं को नशे से कैसे दूर रखा जाए इस पर ऐसे कार्यक्रम किए जाएगे ताकि हमारे युवाओं का ध्यान नशे के बजाय उन सामाजिक गतिविधियों में शामिल हो जिससे हम सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सकें !
इसके लिए हम पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों से लेकर खंड स्तरीय व जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की सहायता से कमेटियों का गठन करेंगे ! जहां भी इस तरह की नशे की संलिप्तता पाई जाएगी वहां पर उन गतिविधियों के खिलाफ यूथ क्लब डटकर विरोध करेगा , क्योंकि हमारे युवाओं में किसी भी हुनर की कोई कमी नहीं है ! बस एक इस नशे की लत से कैसे दूर रखा जाए !
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष पंकज कुमार , मुख्य सलाहकार मधु मोहन , विनीत गर्ग , सह सचिव प्रदीप कुमार , राजेश राणा , जोगिन्द्र गौतम , मीडिया प्रभारी विकास पालसरा , सुनील कुमार शर्मा , व महिला प्रमुख कोमल चौहान , दीपिका शर्मा तथा विक्की शर्मा , अतुल शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।