डलहौजी – भूषण गुरूंग
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर डलहौजी बस स्टैंड के समीप स्थित बस स्टैंड मार्केट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों को हलवे और चने का प्रसाद वितरित किया गया।
इस सेवा कार्य में तेज प्रताप सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रेम कुमार, जय सिंह, नितीश पठानिया, निशांत ठाकुर, गौरव ठाकुर, तरुणदीप और विनोद टंडन सहित कई श्रद्धालुओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
आयोजन के दौरान भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया, और सभी ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में किया जाता है, जिससे भक्तों को भगवान शिव की कृपा प्राप्त हो और समाज में आपसी सद्भाव बना रहे।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।