कांगड़ा – राजीव जसबाल
राजकीय महाविद्यालय मटौर की एनएसएस इकाई के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एनएस एस इकाई के 40 स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय प्रांगण और परिसर के आस पास के क्षेत्रों की साफ़ सफाई की, साथ ही परिसर में लगाए गए पेड़ पौधों का रखरखाव करते हुए उनकी देखभाल की शपथ ली।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य भी उपस्थित रहे उन्होंने स्वयं सेवियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें बढ़ चढ़कर इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने व अपना सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित किया।
ये रहे उपस्थित
ये समस्त कार्यक्रम डॉ नीतू सिन्हा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहा।