हिमखबर डेस्क
आज दिनांक 15 जनवरी 2024 को “द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के द्रुग गांव में 19 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में निमोनिया पर जागरूक किया गया। इस शिविर में लाभार्थीयों के लैब टेस्ट जैसे की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच इत्यादि किये गये।
चिकित्सक ने लोगों को निमोनिया के बारे में जागरूक किया कि निमोनिया एक प्रकार का संक्रमण है, जो आमतौर पर बैक्टीरिया, वायरस या फंगी के कारण हो सकता है।
निमोनिया से एक या दोनों फेफड़ों में सूजन व लालिमा हो जाती है और जिससे सांस लेने की प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है। चिकित्सक ने निमोनिया से बचने के लिए क्या -क्या सावधानी रखनी है इसके बारे में विस्तार से बताया।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली, चिकित्सक अंकुर, फार्मासिस्ट शुभम, लैब टेकनीशियन सुमन व पायलट हरदीप मौजूद रहे।