मनेई की डोगरा बस्ती में प्राचीन शिव मंदिर में विराजे हनुमान
शाहपुर – व्यूरो
जहां आज पूरे प्रदेश मे हुनमान जयंती के पावन अवसर पर हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना व हवन का आयोजन हो रहा है वहीं आज शाहपुर उपमण्डल की पंचायत मनेई के डोगरा बस्ती में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हनुमान जयन्ती पर हनुमान जी की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा पूर्वक वेद मंत्रों के साथ विधिवत स्थापित किया गया।
इस शुभावसर पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मन्दिर में पूजा अर्चना की साथ यज्ञ में शामिल होकर हनुमान जी का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा विधायक को चुन्नरी देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र की जनता ने भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया।
स्थानीय निवासी विनय डोगरा ने बताया कि उनके बुजुर्गों के समय का प्राचीन शिव मंदिर है जिसमे इस बार हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गई है साथ ही भंडारे आयोजन किया गया।
उंन्होने बताया कि इस वर्ष की भांति हर वर्ष जयंती के उपलक्ष्य पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा जाएगा। उंन्होने कहा की प्रभु श्री राम और हनुमान सभी भक्तों पर अपनी कृपा सदा वनाए रखे।