फतेहपुर, अनिल शर्मा
आज ग्राम पंचायत रियाली के गाँव बेलालुधियाड़चाँ में सड़क किनारे एक शव मिलने से पुरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल है। ग्राम पंचायत रियाली के उपप्रधान मक्खनदींन ने सड़क किनारे पड़े शव की सूचना पुलिस चौकी रे और थाना फतेहपुर को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फतेहपुर ओर चौकी प्रभारी रे पूरी पुलिस टीम सहित घटना स्थल पर पहुँचे ओर शव को कब्जे में लेकर घटना बाली जगह से साक्ष्य जुटाए।
मृतक की पहचान मुकेश कुमार (35) पुत्र प्रेम चन्द निवासी गाँव पादेया डाकघर भोगरवाँ तहसील इन्दौरा के रुप मे हुई हैं।
पुलिस ने धारा 279,304A ओर 187एमवी एक्ट के आधार पर अज्ञात बाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यबाही शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपूर हॉस्पिटल भेज दिया।और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को खंगाला।इस कार्यवाही में घटना स्थल पर मुख्य तौर पर डीएसपी ज्वाली भी हाजिर रहे।
जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार लुधियाना में प्राइवेट नोकरी करता था और कल ही अपने अन्य साथियों सहित लुधियाना से अपने घर आ रहा था तो वेला लुधियाड़चा के पास कहीं अपने रिस्तेदारो के घर रुक गया था। ओर आज उसका शव रोड़ किनारे पड़ा मिला है।