हिमखबर डेस्क
देवभूमि हिमाचल की पर्यटन नगरी विदेशियों के अवैध धंधे के चलते शर्मशार होने लगी है। यहां पर कुछ स्पा सहित अन्य सेंटरों की आड़ में चल रहा देह व्यापार का धंधा पहाड़ की धवी को दागदार कर रहा है।
इतना ही नहीं, नशे की तरह ही युवा इस गंदे खेल का शिकार न हों इस बात से बुद्धिजीवी लोग खासे चिंतित हो रहे हैं। हालांकि अभी बाहरी राज्यों के लोग ही अधिकतर यहां इस अवैध कारोबार के उपभोक्ता बन रहे हैं, लेकिन जब स्थानीय लोग भी ऐसे गंदे खेल में शामिल हो गए तो परिस्थियां भयाव्य हो सकती हैं।
अपने प्राकृतिक सांैदर्य और पयर्टन नगरी के नाम से मशहूर मकलोडगंज में कुछ स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध कारोबार फलफूल रहा है। इस धंधे में विदेशियों की संलिप्ता और शिकायत न आने के कारण यह कारोबार लगातार बढ़ रहा है।
बताया जा रहा है कि पहले गिनी चुनी विदेशी महिलाएं ही यहां इस कारोबार में संलिप्त थी लेकिन अब इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
पर्यटन नगरी में हर साल लाखों की तादाद में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं। सैलानियों की आमद का फायदा उठाकर यहां पर कई विदेशी विजनेस वीजा पर आकर कुछ और खेल खेल रहे हैं। इसमें कुछ देशी लोग भी लालच में आकर शामिल हो गए हैं।
सूत्रों की माने तो इस गंदे खेल में विदेशी मुलक की युवतियां शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इन स्पा सेंटर में सबसे ज्यादा एक पड़ोसी राज्य से आने वाले सैलानी इनके ग्राहक होते हैं।
एएसपी हितेश लखनपाल के बोल
एएसपी हितेश लखनपाल का कहना है कि पूर्व में इस तरह की शिकायत पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चार विदेशी महिलाओं को पांच -पांच हजार रुपए जुर्माना करने के बाद उन्हें वापस भेज दिया था।
यदि फिर से ऐसे किसी सेंटरों की आड़ में कोई धंधा चल रहा है, तो पुलिस पूरे मामले की जांच कर कानूनन कार्रवाई करेगी।