हिमखबर – डेस्क
एचआरटीसी ने मंडी डिविजन के तहत आने वाले छह डिपों की बसों की मंडी-पठानकोट-अमृतसर रूट पर रात की सेवाएं बंद कर दी हैं।
इससे चंबा, जम्मू, पठानकोट और कटरा के लिए रात को इस रूट से बसें न तो जाएंगी और न ही मंडी की तरफ आएगी। जबकि दिन में एचआरटीसी की सेवा बहाल रहेगी।
वहीं, रात को इन रूट पर बसें बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस रूट पर यात्रियों को शाम के छह बजे के बाद कोई भी निगम की बस सेवा नहीं मिलेगी।
कोटरूपी में रास्ता बंद होने के कारण बसों को अन्य वैकिल्पक मार्ग से भेजा जा रहा है। यह मार्ग काफी तंग हैं और इन पर भी खतरा बना हुआ है।
इसे देखते हुए एचआरटीसी ने यह निर्णय लिया है।