चम्बा- भूषण गुरुंग
चाइल्ड लाइन चंबा ने पुलिस टीम के सहयोग से नाबालिग को बाल विवाह की बलि वेदी पर चढ़ने से बचा लिया। चाइल्ड लाइन व पुलिस की टीम को देखकर वधू पक्ष का पंडित मौके से भाग खड़ा हुआ।
चाइल्ड लाइन व पुलिस की टीम ने नाबालिग की माता के बयान दर्ज करने के साथ ही हिदायत दी कि यदि बेटी की शादी 18 वर्ष की आयु से पहले करवाई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही वर पक्ष को भी फोन द्वारा सूचित किया कि अगर उन्होंने शादी के आयोजन का मन बनाया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नाबालिग पर नजर बनाए रखने को कहा गया। चाइल्ड लाइन चंबा को शुक्रवार को सूचना मिली कि सलूणी उपमंडल में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी करवाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। चाइल्डलाइन चंबा समन्वयक कपिल शर्मा ने तुरंत इस सूचना को डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी के साथ साझा किया।
डीएसपी के आदेशानुसार पुलिस चौकी चौहड़ा से एएसआई अनुभव कृष्ण, कांस्टेबल अमित कुमार, महिला कांस्टेबल आशा कुमारी और चाइल्डलाइन चंबा समन्वयक कपिल शर्मा, टीम सदस्य विकी जरयाल व पंकज कुमार की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग की शादी उपमंडल के 27 वर्षीय युवक से करवाई जा ही है।
नाबालिग लड़की अभी 12वीं कक्षा की छात्रा है। यह भी पता चला कि करीब दो वर्ष पहले नाबालिग लड़की की बड़ी बहन का रिश्ता इस युवक के साथ तय हुआ था। मगर जब शादी का समय आया तो ऐन मौके पर बड़ी लड़की ने इस व्यक्ति से शादी करने के लिए मना कर दिया।
तब लड़की की मां ने दबाव बनाकर अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को इस युवक के साथ शादी के लिए मना लिया। हालांकि लड़की की मां के इस निर्णय से रिश्तेदार व ग्रामीण सहमत नहीं थे।