नूरपुर, देवांश राजपूत
भड़वार में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज पहला दिन था।प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रणबीर सिंह निक्का ने किया।इस प्रतियोगिता में स्थानीय टीमों के साथ हरियाणा,पंजाब की टीमें भी भाग ले रही है।आयोजकों ने इस बार प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 31हजार रुपये इनाम राशि और उपविजेता रहने वाली टीम को 21हजार रुपये इनाम राशि दी जायेगी।
वहीं इनाम राशि के साथ चमचमाती ट्राफियां भी दी जाएंगी।जिला भाजपा महासचिव रणबीर सिंह निक्का ने जहां आयोजकों को 21हजार रुपये की राशि प्रदान की वहीं उन्होंने आयोजकों की इस पहल की सराहना करते हूऐ हर पंचायत को इससे सीख लेने की बात कही।उन्होंने कहा कि आज कि युवा पीढ़ी नशे के गर्त में जा रही है वहीं इस तरह की प्रतियोगितायें जहां शारिरिक ताकत देती है वहीं इनसे मानसिक बल भी मिलता है।