भ्याड़ से ताल-बढ़ार सड़क पर सरेआम मिल रहा है तेंदुआ, महल गांव के लोग खौफजदा

--Advertisement--

हमीरपुर, 15 नवंबर – हिमखबर डेस्क

भोरंज विधानसभा क्षेत्र के भ्याड़ से ताल-बढ़ार सड़क पर तेंदुए का दिन के समय पर सड़क पर मिलना अब आम बात हो गई है। इससे पैदल चलने वाले व दो पहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है।

मिली जानकारी के अुनसार सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तेंदुआ सड़क पर सरेआम घूम रहा था। इतने में पैदल जा रहे लोगों ने शोर मचा कर अपनी जान बचाई।

वहीं दो पहिया वाहन चालक भी तेंदुए के गुर्राते देखकर वहां से भाग गए। इसके साथ ही पशु पालन विभाग का भेड़ प्रजनन केंद्र ताल में भेड़ू फार्म भी है। यहां से भेड़-बकरियों को जब चरने के लिए जंगल में छोड़ते हैं तो तेंदुआ कई बार जानलेवा हमला करता है।

इससे कई बार भेड़ों को भी अपना शिकार बना चुका है। इसके साथ ही महल गांव है। वहां पर तेंदुए का कई दिनों से आतंक बना हुआ है। लोग शाम ढ़लते ही घरों के बाहर निकलने के लिए ड़रते हैं।

समाजसेवी एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधि नाहलवीं मेहर चंद पटियाल ने बताया कि तेंदूए के आतंक से लोग बेहद परेशान है। यह कभी भी सड़क पर पैदल जा रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर सकता है। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

क्या कहते हैं वन विभाग के डिटी रेंजर

अग्घार वन परक्षेत्र के डिप्टी रेंजर एवं भोरंज वन खंड़ अघिकारी जगत राम का कहना है कि तेंदुआ एक जगह नहीं रहता। महल-ताल और बढ़ार क्षेत्र में अधिक झाड़ियों वाला है। यहां अक्सर तेंदुए के मिलने की सूचना मिलती है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह अकेले सड़क पर न जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...