बकलोह – भूषण गुरुंग
आज सामुदायिक भवन मेल में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए स्टेशन हेडक्वार्टर डलहौजी से एक मेडिकल टीम ने इनका स्वास्थ्य जांच कर इनको दवाइयां वितरित की।
इस कैंप में गांव मेल, गांव कैहल, चमबी, कनडेई और अन्य आसपास के गांव के भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवारों ने कैंप में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और दवाइयां भी ली। यहां डॉक्टर के साथ-साथ ई सी एच एस की टीम द्वारा बहुत ही सफलतापूर्वक इस कैंप का आयोजन किया गया।
डलहौजी से सेना के अधिकारी कर्नल काने साहब ने यहां पर जाकर लोगों से बातचीत की और भूतपूर्व सैनिकों ने कर्नल साहब को अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया। जिसे कर्नल साहब ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बाद इन समस्याओं का हल निकाला जाएगा।
कर्नल साहब ने यह भी बताया कि अगर इसी तरह से भूतपूर्व सैनिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैंप में आया करेंगे, तो मेल में यह कैंप हर महीने लगाया जाएगा ताकि आप लोगों को घर द्वार पर ही दवाई और इलाज मिल सके।