बकलोह , भूषण गुरुंग
जिले को भांग मुक्त करने के उदेश्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भांग उखाड़ो अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा था। आज अंतिम दिन मे बकलोह क्षेत्र के शक्ति महिला मंडल के सदस्यों और युवाओ द्वारा पहले लाखदाता मंदिर के आसपास के इलाको साफ सफाई किया और उसके बाद भांग उखाड़े गए।
शक्ति महिला मंडल के प्रधान ने बताया कि इस अभियान में सभी लोगो को जुड़ना चाहिए ताकि युबा पीडी जो कि इस नशा के चुगल से बचाया जा सके।इस नशा के चुगल मे जो व्यक्ति फस जाता है।उनको इस नशा से निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
इसलिया अपने आसपास के इलाकों में भांग की पोधो को पनपने न दे। तभी युबा पीडी को इस चुगल से बचाया जा सकता है। वही कालूगंज के शिव मंदिर के आसपास भी यहाँ के
युबाओ द्वारा और महिलाओं द्वारा लगभग 1किवटल के करीव भांग के पौधे नष्ट किया वही ककीरा के दुकानदारो ओर पंचायत प्रतिनिधियो ने भी अपने आसपास के इलाकों में काफी भाग के पौधौ उखाड़े गए ताकि पूरा पंचायत भांग मुक्त हो ।