भलाड, शिवू ठाकुर
होली का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हर कोई होली के रंग में नजर आ रहे हैं । होली का त्यौहार लोग अपने अपने तरीके से मनाते नज़र आ रहे हैं ।होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह बसंत ऋतु का भी प्रतीक है।
भलाड के लोग नीखिल कतनोरिया, लंकी ,शुभम, कुशल ओम, निर्मल, आदि ने कहा की हम इस बार कोविड -19 के निर्देशों की पालना करते हुए घरों में ही अपने परिवार के साथ ही होली का त्यौहार मनाया हैं।