ज्वाली – शिवू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ स्कूल में योग शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार की देखरेख में हुआ। जिसमे बच्चों ने खूब उत्साह से मॉर्निंग असेम्बली में योगासन किया। जिससे आज की मॉर्निंग असेम्बली अलग नजर आ रही थी।
वहीं प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बच्चों को अन्तरर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बताकर नियमित योग प्राणायाम करने के फायदे बताए और उनको योगासन के अलावा भ्रामरी प्राणायाम करवाया। ¨
वहीं दूसरी तरफ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी में योग शिविर का आयोजन वरिष्ठ प्रवक्ता राजिंदर सिंह की देखरेख में हुआ। जिसमें एनएसएस एवं स्कूल के 80 से अधिक छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।
वरिष्ठ प्रवक्ता राजिंदर सिंह ने कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है। स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग करना आवश्यक है, क्योंकि नियमित रूप से योग करने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है।