भरमौर में अग्निकांड, दो मकान राख, गोशालाओं में बंधी 12 भेड़-बकरियां भी झुलसीं

--Advertisement--

भरमौर में अग्निकांड, दो मकान राख, गोशालाओं में बंधी 12 भेड़-बकरियां भी झुलसीं, चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत ग्राम पंचायत गरोला में भीषण अग्निकांड में दो मकान जलकर राख हो गए।

भरमौर/चम्बा – भूषण गुरूंग 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर के तहत *ग्राम पंचायत गरोला में भीषण अग्निकांड में दो मकान जलकर राख हो गए। वहीं आठ गोशालाओं में बंधी करीब 12 भेड़-बकरियां भी झुलस गईं। यह घटना शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 11:00 बजे हुई।

मामले की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची। प्रारंभिक रिपोर्ट में अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपये से अधिक नुकसान आंका जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ प्रशासनिक टीम नुकसान के आकंलन में जुटी हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार गांव में आग लगने के बाद अफरा-तफरी माहौल बन गया। ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने दो मकानों को अपनी चपेट में लिया। देखते ही देखते आग गोशालाओं तक पहुंच गई। इससे गोशाला में माैजूद भेड़-बकरियां भी झुलस गईं। आग की भेंट चढ़े मकान तीन भाईयों के थे।

उधर, आग की घटना की सूचना मिलने के बाद भरमौर-पांगी के विधायक डाॅ. जनक राज भी मौके पर पहुंच गए। घटना के दौराण खणी वार्ड के जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग भी मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं, प्रशासन की ओर से प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है। नुकसान के आधार पर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

विधायक डॉ. जनकराज के बोल 

विधायक डॉ. जनकराज ने बताया कि इस अग्निकांड में प्रभावितों का काफी नुकसान हुआ है*। कहा कि प्रभावितों को उचित सहायता प्रदान करने बारे प्रशासन को निर्देश दे दिए गए है।

अतिरिक्त दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा के बोल 

अतिरिक्त दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर भेजी गई। प्रभावितों को उचित फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। कहा कि नुकसान के आकंलन के बाद ही प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएग।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...