सिंचाई और सड़क परियोजनाओं से ग्रामीणों को बड़ी राहत: केवल सिंह पठानियां
शाहपुर, 22 जुलाई – नितिश पठानियां
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने आज भनाला में भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस प्रतिदिन प्रातः 11:45 बजे शाहपुर से चलकर पक्का टियाला, भनाला व चौरी होते हुए वापसी करेगी।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सरंकनी कूहल परियोजना पर ₹9 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है, और लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस कूहल के निर्माण से भनाला, गोरड़ा, हटली और मंजग्रां पंचायतों के सैकड़ों किसान परिवारों की 488 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि ₹18 करोड़ की लागत से भनाला-रूलेड सड़क के उन्नयन एवं विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव को सड़क व यातायात सुविधा से जोड़ा जाए। शाहपुर विधानसभा में पिछले 30 माह में कई गांवों में बस सेवाएं शुरू कर आम जनता को राहत दी गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि भनाला क्षेत्र में सुबह, दोपहर और शाम के समय बस सेवा की सुविधा दी जाएगी, ताकि लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि भनाला में राधा कृष्ण मंदिर में भवन का निर्माण ₹3 लाख, शेड निर्माण ₹2 लाख, तथा टाइलिंग का कार्य ₹50,000 की लागत से किया गया है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव योगदान दें, ताकि प्रदेश एकजुट होकर संकट की घड़ी में साथ खड़ा हो सके।
भनाला पहुंचने पर रिमझिम बारिश के बावजूद स्थानीय जनता ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। पंचायत के पूर्व प्रधान रविंद्र राणा ने मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार जताया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, कांग्रेस नेता ओंकार राणा, , प्रदीप बलौरिया, डीएम एचआरटीसी पंकज चड्ढा, आर एम साहिल,अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, विद्युत विभाग के अमित शर्मा, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद,सहायक अभियंता लोकनिर्माण विपुल, सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा,उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, बीडीसी सदस्य देशराज, सरिता सैनी,रीना, श्रेष्ठा देवी, कैप्टन शक्ति चंद, रजनीश, सुभाष डोगरा, रिम्पी, रामपाल राणा , इकबाल मिनटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।