अब क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा
चम्बा- भूषण गुरूंग
आज भट्टियात विधानसभा क्षेत्र के नगाली से संजपोइ संपर्क मार्ग का भूमिपूजन जनता एवं विभाग की उपस्थिति में किया।इस संपर्क मार्ग को 1 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। इस संपर्क मार्ग के बनने से विभिन्न पंचायतों के कई गांवों को इसका लाभ मिलेगा।इस संपर्क मार्ग को तैयार करके शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की जनता लाभान्वित हुई।इस क्षेत्र की समस्त जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके उपरांत लोगों की जनसमस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। गर्मजोशी से किये गए स्वागत अभिनंदन के स्थानीय लोगों का हार्दिक आभार।