कांगड़ा/लंज – निजी संवाददाता
लपियाणा विधुत उप मंडल के अत्रगत 11 केवी लंज सपडू फीडर, 11 के.वी. बौहडक्वालू फीडर के अत्रगत आने बाले गावों लाहलपुर, डडोली, भटहेड, हार, जुगाला, मोवा, समलेटा, ततवानी, झिरवल्ला, भौरभली आदि गावों में विद्युत आपूर्ति कल 14 अगस्त को सुबह 9 बजे से काम समाप्त होने तक रहेंगी।
मौसम खराब होने की स्थिती में यह कार्य को अगले दिन किया जाएगा यह जानकारी ई० रमेश चंद सहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल लपियाणा द्वारा दी गई है। उन्होने लोगों से विभाग के इस कार्य में सहयोग देने की अपील की है।