
भटियात, भूषण गुरुंग
भटियात क्षेत्र के लगभग 14 पंचायत कटेनमेन्ट जॉन घोषित किया गया है। जिसमें ककीरा क्षेत्र के ककीरा,कस्वा,ककीरा जरई,चिलामा,घटासानी,ओर नैनिखड़,पंचायत के मेडिकल स्टोर, छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेगी,इसके अलावा बैंक,और डिप्पु आदि कल 27 तारिक से 31 मई तक सम्पूर्ण लोक डाउन रहेगा।
इस कारण आज जब जब लोगो को पता चला कि कल से पाच दिन के लिए लोक डाउन लग रहा है तो लोग घवरा कर दुकानों मे जरूरतों का सम्मान लेने के लिए दुकानों मे भीड़ लग गई।जिस को भी पता तो वो जरूरत की सामने ख़रीदने के लिए दुकानों की और भागने लगे।
यह निर्णय इसलिये लेना पड़ा कि भटियात के इन 14 पंचायतो मे कोबिड के ज्यादा मामले थे। और मरने वालों की सख्या भी ज्यादा हो गई थी। इस लिया भटियात के इन 14 पंचायतो को 5 दिन के लिए सम्पूर्ण लोकडौन किया गया ताकि ताकि कोरोना के इस माह मारी के चैन को तोड़ा जा सके।
जब इस बाबत एसडीएम भटियात से बात किया तो उन्होंने बताया कि भटियात के जो भी कटेन्मेंट जॉन में आये हुए 14 पंचायतो को 5 दिन के लिए 27 से31 मई तक के लिए पूर्ण रूप से लॉकडौन कर दिया गया है साथ ही मेडिकल स्टोर औऱ क्लीनिक खुले रहगे ।और सभी दफ्तर, बैंक, इंस्टीट्यूट आदि सभी बंद रहेंगे।
