उत्तराखंड,अतुल उनियाल
उत्तराखंड सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है कल प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं रद्द की गई थी । ऐसे ही कयास उत्तराखंड में भी लगाया जा रहे थे ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मध्य हुई बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के कारण 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी।
जैसा कि हम आपको बता दें उत्तराखंड सरकार पहले ही दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर चुकी है और उत्तराखंड से पूर्व गुजरात मध्य प्रदेश राज्यों ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय ले लिया है।