बोलेरो पिकअप हादसे में दो महिलाओं की मौत, दो घायल शिमला रैफर

--Advertisement--

रिकांगपिओ, 15 जनवरी – व्यूरो रिपोर्ट

जनपद में बुधवार सुबह स्पिलो-कानम संपर्क सड़क पर एक बोलेरो पिकअप (HP 27B 1105) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन संपर्क सड़क से फिसलकर NH-5 पर जा गिरा। हादसे के समय वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में एक महिला की पहचान स्पिलो निवासी नरगु जंगमो (60), पत्नी सुखदेव, और दूसरी मृतका बसंती देवी बुदेश्वर उराव (50), निवासी झारखंड, के रूप में हुई है। घायलों में पवन कुमार और पूर्ण छेरिंग, दोनों स्पिलो किन्नौर निवासी हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ रैफर किया गया।

हादसा उस समय हुआ जब वाहन स्पिलो से कानम की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्पिलो के स्थानीय ग्रामीण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

तहसीलदार पूह, नानक चंद नेगी ने बताया कि प्रशासन की ओर से राहत राशि के तहत मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार रुपये और घायलों को 5-5 हजार रुपये दिए गए हैं।

इस दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस जांच में सड़कों की स्थिति और वाहन की तकनीकी खामियों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...