बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत बैहल के अंतर्गत आने वाली राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैहल का मैदान थोडी सी बारिश से दलदल बन जाता है। वीरवार सुबह से हो रही बारिश से मैदान में पानी की निकासी होने से मैदान दलदल हो गया। जिससे बच्चों सहित स्टाफ को भी भारी दिक्कतों का का सामना करना पडा। जिससे बच्चों को पानी पीने के लिए वाटर कुलर तक पहुंचना टेडी खीर हो गया।
डीपी बलजीत सिंह के बोल
विद्यालय के डीपी बलजीत सिंह से मैदान में पानी रुकने और दलदल बनने होने के बारे में बात की गई तो उनहोंने ने बताया कि बारिश होने से पानी रुक गया और मैदान में दलदल हो गई। जलद ही मिट्टी डलवाकर मैदान को समतल करवा दिया जाएगा, जिससे बच्चों को किसी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं होगी।