बीबीएन में बिगड़ा माहौल, खौफ के साए में जी रही जनता, सुरक्षा पर सवाल

--Advertisement--

सरेआम हाथ में हथियार लेकर चल रहे लोग, औद्योगिक नगरी में बढ़ रही वारदातों से सहमी जनता, सुरक्षा पर सवाल

सोलन – रजनीश ठाकुर

प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बुलंद होते हौंसलों ने इलाकावासियों का सुख-चैन छीन लिया है। अवैध हथियारों संग लोगों की चहलकदमी की घटनाएं क्षेत्र बिगड़तेे माहौल को बखूबी बयां कर रही है।

हालात यह है कि जनता खौफ के साए में जी रही है और खाकी बेदम साबित हो रही है, जिस तरह पुरानी रंजिश की वजह से दिनदहाड़े बद्दी में फ ायरिंग हुई यह सब औद्योगिक नगरी में बिगड़ते माहौल की तरफ इशारा कर रही है।

अब जब दून के पड़ोसी हलके नालागढ़ में चुनाव आचार संहिता लगी है और पुलिस प्रशासन चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावे करता नहीं थक रहा , ऐसे हालात में सरेआम हथियार लेकर घूम रहे लोगों द्वारा अंजाम दी गई फायरिंग की इस वारदात से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लाजिमी है।

लोगों का कहना है कि बीबीएन में बिना रोक-टोक के लोग अवैध हथियार ला रहे है ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर नहीं है।बीबीएन में गोलीकांड़ की यह कोई पहली घटना है इससे पूर्व भी घटनाएं हुई है।

यहां उल्लेखनीय है कि बद्दी के थाना में क्रि केट टूर्नामेंट के दौरान लोगों की भीड़ की मौजूदगी में जिस तरह से गोलीकांड की घटना हुई उसने पुलिस जिला प्रशासन के चाक चौबंद व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दी है।

घटना के दो दिन बाद भी अभी तक पुलिस खाली हाथ है,चप्प-चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस हमलावरों की गिरफत के लिए तार जोड़ रही है।

डीएसपी बद्दी खजाना राम के बोल

डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि इस औद्योगिक क्षेत्र में अनधिकृत हथियारों का पता लगाने के लिए जल्द ही एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से रिजर्व बल मांगा जाएगा और विभिन्न झुग्गी-झोपडिय़ों और अन्य इलाकों में गहन जांच की जाएगी।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के बोल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने इसे राज्य में कानून व्यवस्था का पूरी तरह ध्वस्त होना करार देते हुए कहा, कांग्रेस खनन, स्क्रैप, हेरोइन और शराब माफिया को संरक्षण दे रही थी और बद्दी गोलीकांड की घटना सतारूढ़ सरकार द्वारा स्क्रैप माफिया को दिए जा रहे खुलेआम संरक्षण का नतीजा है।

सीपीएस रामकुमार चौधरी के बोल

सीपीएस रामकुमार चौधरी ने भी क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की मौजूदगी चिंताजनक है और महीनों पहले पुलिस को सूचित करने के बावजूद कुछ नहीं किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को दर्शाता है। पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये को लेकर सीएम से भी चर्चा की गई है।

बीबीएन अपराधियों के निशाने पर

पंजाब-हरियाणा की सरहदों से सटा प्रदेश का प्रमुख औद्योगगिक क्षेत्र बीबीएन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के निशाने पर है। बैखोफ अपराधी जिला पुलिस प्रशासन की चाक-चौंबद सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे-दलीलों को धत्ता बताने के साथ साथ अब उन्हें सरेआम चुनौती देने पर उतारू है।

गोलीकांड़ की वारदातों ने पुलिस जिला बद्दी प्रशासन के तमाम दावे दलीलों की धज्जियां उड़ा कर रख दी है, जिस तरह लोग सरेआम आपराधिक वारदातो को अंजाम देकर फरार होते रहे है ,उससे यह साबित हो रहा है कि औद्योगिक नगरी में इन्हें कानून का कोई डर नहीं है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...