नूरपुर- देवांश राजपूत
हिमाचल प्रदेश जुडो संघ द्वारा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम शिमला में आयोजित तीन दिवसीय 32वी राज्यस्तरीय जूडो चैंपियनशिप में कांगड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीते ।
दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली रिया ठाकुर पुत्री श्री राज कूमार ठाकूर नूरपुर वार्ड नंबर 2 ने -40 किलो भार बगं मे गोल्ड मैडल जीता । वही 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली मधु शर्मा पुत्री श्री संजय कुमार गांव कोपडा ने जूड़ो -70 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता और ओपन कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए पक्का हुआ।
रिया ठाकुर इससे पहले स्कूल गेम में भी कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं जबकि मधु हिमाचल प्रदेश स्कूल गेम में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेशनल स्कूल गेम और 2020 में आयोजित खेलो इंडिया खेलो यूथ गेम गुवाहाटी असम में कर चूकी है ।