बिलासपुर, सुभाष चंदेल
देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां केंद्र सरकार द्वारा 01 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों को भी कोरोना का टीका लगाने के आदेश जारी किए हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है. जी हां बात करें बिलासपुर जिला की तो जिले में 18 से 45 साल के बीच 02 लाख लोग 01 मई से टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने जा रहे हैं ।
जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग डाटा इकट्ठा कर मंडी स्थित जोनल अस्पताल को भेजेगा ताकि 01 मई से पहले पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो सके. गौरतलब है कि बिलासपुर जिला में टीकाकरण अभियान को अच्छी सफलता मिल रही है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने 45 साल से अधिक आयु के 75 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण अभियान से जोड़ दिया है। जबकि आगामी 10 दिनों में 25 प्रतिशत का टारगेट अचीव कर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह ने कहा कि 45 साल से अधिक आयु के 01 लाख 10 हजार को कोरोना का टीका लगाया जाना था जिसमें 77,500 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है काफी संख्या में 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग लोगों को कोरोना का दूसरा टीका भी लगाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 01 मई से 18 साल से अधिक आयु के करीब 02 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा जो कि जिला के सभी सब हेल्थ सेंटर, हेल्थ सेंटर, पीएचसी, सीएचसी व जोनल अस्पताल में लगेगा।
उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस अभियान में युवा भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे. वहीं कोरोना मरीजो की जानकारी देते हुए डॉक्टर परविंदर ने बताया कि जिला में अभी 526 एक्टिव केसेस है जिसमें से 460 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। जबकि 66 मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में एडमिट है, वहीं होम आइसोलेट मरीजो को प्लस ऑक्सी मीटर दिए गए है ।
जिससे कोरोना मरीज रोजाना अपना ऑक्सीजन लेवल व बॉडी टेंपरेचर की जानकारी हेल्थ वर्कर्स को भेजता है, इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स समय समय पर होम आइसोलेटेड लोगों को दवाइयां मुहैया करवा कर उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना है इसकी भी जानकरी देता है.