भाम्बला- नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट के भाम्बला चौक में बीते शुक्रबार को हुए हत्या कांड में शामिल तीन आरोपियों में से दो को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ! जबकि तीसरा आरोपी फरार था ! जिसे आज सुबह ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है !
तीसरा आरोपी का नाम पृथीपाल है। जोकि सुलपुर बही में अपने ससुराल में ही रहता है और केवल नेटवर्क का काम करता है ! पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है जिससे हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है !