इंदौरा – व्यूरो रिपोर्ट
उपतहसील गंगथ में श्री बाबा क्यालू महाराज को समर्पित चार दिवसीय दंगल मेला संपन्न हुआ। महादंगल के आखिरी दिन हुए गंगथ केसरी के खिताब के लिए महाराष्ट्र के महिंद्र गायकवाड़ और भूपेंद्र अजनाला के बीच मुकाबला हुआ। इसमें महिंद्र गायकवाड़ विजयी रहे। विजेता और उपविजेता को झंडी माली में ट्रैक्टर इनाम में दिया गया।
वहीं, दूसरे स्थान की झंडी माली आल्टो कार के लिए के प्रवीण कोहाली और प्रीतपाल फगवाड़ा के बीच मुकाबला हुआ। इसमें विजेता प्रवीण और उपविजेता प्रीत पाल रहे। तीसरे स्थान की माली बुलेट मोटरसाइकिल के लिए मिर्जा ईरान और गौरव माशीवाड़ा के बीच मुकाबला हुआ। इसमें मिर्जा विजेता और उपविजेता गौरव बने। उन्हें झंडी माली में बुलेट मोटरसाइकिल प्रदान की गई।
कमेटी प्रधान राजेश भल्ला ने बताया कि चार दिवसीय इस महादंगल में करीब एक करोड़ की इनामी राशि के पुरस्कार वितरित किए गए। दंगल के अंतिम दिन कृषि एवं पशु पालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने महादंगल के विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
मुख्यातिथि मंत्री चंद्र कुमार के बोल
इस अवसर पर मुख्यातिथि मंत्री चंद्र कुमार ने महादंगल के सफल आयोजन के लिए दंगल कमेटी और समस्त क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अगले साल दंगल परिसर में भव्य स्टेडियम का निर्माण हो जाएग। इसके लिए सरकार की ओर से 80 लाख की राशि से शिलान्यास किया गया है और शीघ्र यहां स्टेडियम के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा ।
नव निर्वाचित सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज के बोल
इस अवसर पर कांगड़ा-चंबा लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि महादंगल कमेटी को हरसंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी। स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि गंगथ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, कमेटी प्रधान राजेश भल्ला, मंदिर महंत कार्तिक शर्मा, राहुल पठानिया, सुनील गुप्ता, सुभाष सेठी, राम गोपाल और रोशन लाल शर्मा सहित हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।