हिमखबर डेस्क
एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उन पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर करीब सात महीने पहले भारत में घुसने के लिए मेघालय में दावकी नदी पार की थी और उसने सिम कार्ड खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। इस बीच मामले में एक और खुलासा हुआ है।
दरअसल, एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अभिनेता को चाकू इसलिए मारा, क्योंकि उन्होंने (सैफ अली खान) हिंसक झड़प के दौरान उसे सामने से कसकर पकड़ रखा था। पुलिस ने बताया कि चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिए ने सैफ को चाकू मारने की बात कबूल की है।
सैफ ने आरोपी को कसकर पकड़ा था
पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरोपी चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से सतगुरु शरण बिल्डिंग में अभिनेता के फ्लैट में घुसा था। घर में घुसने के बाद एक्टर के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उससे बहस करने लगे। जल्द ही सैफ अली खान वहां आ गए और खतरा महसूस करते हुए उन्होंने आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया।
सैफ की पीठ पर चाकू से किया वार
पुलिस ने कहा कि चूंकि आरोपी को हिलने का समय नहीं मिला, इसलिए उसने खुद को अभिनेता की पकड़ से छुड़ाने के लिए उनकी पीठ पर चाकू से वार कर दिया। हमले में सैफ अली खान घायल हो गए और आरोपी उनकी पकड़ से छूटने में कामयाब हो गया।
बगीचे में छिपे रहा आरोपी
पुलिस ने आगे कहा कि हमले के बाद घुसपैठिया खान के फ्लैट से भाग गया और एक इमारत के बगीचे में लगभग दो घंटे तक छिपा रहा। हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं और उनको सर्जरी करानी पड़ी।
हमलावर की पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (उर्फ विजय दास) के रूप में हुई है, जिसे रविवार को पुलिस ने कई स्थानों पर तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया।बाद में फकीर ने खान की पकड़ से बचने के लिए चाकू घोंपने की बात स्वीकार की। इस बीच मुंबई की एक अदालत ने रविवार को आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।