देहरा – शिव गुलेरिया
देहरा और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में रानीताल पुलिस चौकी के तहत आने वाले बनखंडी क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
चोरी की यह घटना शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे की है। चोरों ने पीताम्बरा ज्वैलर्स की दुकान से करीब 7-8 लाख रुपए के आभूषण चुरा लिए। दुकान के मालिक दिलेर मन्हास को एक दुकानदार ने रात सवा एक बजे फोन कर बताया कि उनकी दुकान का शटर थोड़ा खुला हुआ है। जब मन्हास मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में रखा सारा सामान गायब था।
चोरी की यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में कुछ लोग साफ दिखाई दे रहे हैं और उनके पास एक गाड़ी भी खड़ी नजर आ रही है। हालांकि चोरों ने दुकान के अंदर लगे कैमरों का कनैक्शन निकाल दिया था, जिससे अंदर की रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई।
घटना की जानकारी मिलते ही हरिपुर और रानीताल पुलिस टीम थाना प्रभारी हरिपुर मंजीत सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास के कैमरों की भी फुटेज खंगाल रही है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।