छुट्टी मांगने गए साथियों की पिटाई पर भडक़े श्रमिकों ने किया पथराव, मामला शांत करने आई पुलिस टीम भी चपेट में, एक पुलिसकर्मी घायल
सोलन – रजनीश ठाकुर
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्थित एक स्पिनिंग मिल में प्रबंधन व मजदूरों के बीच छुट्टी के मुददे पर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। हालात इस कदर बिगड़ गए की भडक़े मजदूरों ने स्पिनिंग मिल को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया।
इस दौरान मौके पर बीच-बचाव को पहुंचे पुलिसकर्मी भी पथराव की चपेट में आ गए, जिनमें से एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा इस झड़प में कई मजदूरोंं को भी हल्की चोटें आई हैं। शनिवार देर रात इस घटना के बाद मिल को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया।
बताया जा रहा है की यह झड़प तब शुरू हुई, जब शनिवार देर रात कंपनी के दो मजदूर अवकाश लेने के लिए कंपनी प्रबंधन के पास गए। कंपनी के प्रबंधक ने उन्हें अवकाश देने से इनकार कर दिया। प्रबंधक के कमरे के साथ सिक्योरिटी रूम है। मैनेजर व सुरक्षा कर्मी ने छुट्टी मांगने आए कामगारों को थप्पड़ मार दिए।
इससे विवाद शुरू हुआ और देखते ही कंपनी मैनजमेंट के लोगों ने आकर इन कामगारों को कमरो में बंद करके धुनाई कर दी। जैसे ही अन्य कामगारों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों व स्टाफ के ऊपर पत्थर व बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। कंपनी प्रबंधकों ने पुलिस को मौके पर बुलाया।
इस दौरान पथराव की चपेट में पुलिस कर्मी अमरजीत आ गया। उसे गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मौके पर तैनात पुलिस ने तनाव को देखते हुए आला अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जिला प्रशासन ने भारी तादाद में पुलिसकर्मियों सहित फायर ब्रिगेड को स्पिनिंग मिल में तैनात कर दिया है।
मजदूर मारपीट करने वाले कंपनी प्रबंधन, अधिकारियों व सिक्योरिटी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। फिलवक्त बद्दी पुलिस ने इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं के तहत मुकददमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। विवाद के चलते रविवार को मिल को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया।
पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पर बटालियन तैनात कर दी है। पुलिस को दिए बयान में एक कामगार दीपक कुमार (22) ने कहा कि उसने कंपनी के कर्मचारियों को अखिलेश और सुनील की पिटाई करते देखा। उन्होंने एक अन्य कर्मचारी प्रदीप की भी पिटाई की।
दीपक ने आरोप लगाया कि छुट्टी मांगने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है और उन्हें छुट्टी देने से मना कर दिया जाता है। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता है और वरिष्ठ कर्मचारी मजदूरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
डीएसपी बद्दी खजाना राम के बोल
डीएसपी बद्दी खजाना राम ने कहा कि दीपक स्पिनिंग मिल के प्रबंधन और मजदूरों के बीच झड़प में एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 118(1), 3(5) के तहत गलत तरीके से रोकने और जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। इस मामले में एहतियातन पुलिस की तैनाती कंपनी परिसर में कर दी गई है।