बद्दी – रजनीश ठाकुर
जिला बद्दी के पुलिस थाना बद्दी के अतंर्गत साई मार्ग पर स्थित एक आभूषण की दुकान से कारोबारी को चकमा देकर सोने की चेन लेकर फरार होन का मामला सामने आया था। जिस पर बद्दी पुलिस द्वारा एक विशेष जांच टीम गठीत कर मामले की जांच की गई।
विषेश टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिनकी सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल व चोरीशुदा गहने ब्रामद कर लिए गए हैं।
मामले में अन्वेषण के दौरान यह भी पाया गया है कि उक्त आरोपियों द्वारा हाल ही में बद्दी स्थित अन्य दो आभूषण दुकानों से भी कारोबारियों को चकमा देकर गहने चुराए गए हैं। जिसकी जांच जारी है तथा जल्द ही इन मामलों में चोरी किए गए आभूषणों को भी ब्रामद कर लिया जाएगा। यह जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर बद्दी प्रियांक गुप्ता ने दी।