शिमला से लेकर बद्दी में नारी सशक्तिकरण के अभियान को एसएसपी बद्दी मोहित चावला के नेतृत्व में आगे बढ़ाया,
बद्दी – रजनीश ठाकुर
बद्दी पुलिस की तरफ से जागृति अभियान पिछले तीन वर्षों से चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज बद्दी पुलिस ने 3 साल का कार्यक्रम आयोजित किया। नारी सशक्तिकरण के इस अभियान को एसपी बद्दी मोहित चावला के नेतृत्व में आगे बढ़ाया गया।
एसएसपी मोहित चावला ने कहा कि डीएसपी साहिल अरोड़ा और शिमला पुलिस के एडिशनल एसपी नवदीप जो कि उस समय बद्दी में डीएसपी थे, के नेतृत्व में शुरू किया था और जिसे आगे डीएसपी बद्दी प्रियांक गुप्ता और एडिशनल एसपी रमेश शर्मा ने इस अभियान को आगे बढ़ाया और आज बद्दी पुलिस ने 3 साल में 60000 महिलाओं को जागरूक किया।
एसएसपी बद्दी मोहित चावल ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए बीबीएन के हर थाना ने एक टीम तैयार की गई थी और आज भी काम कर रही है। जो एक निश्चित दिन पर महिलाओं को उनके लिए बनाए कानून, महिलाओं के लिए बनाई स्कीमो और पुलिस उनकी किस-किस हालातो में मदद कर सकती है। इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।
एसएसपी मोहित चावला ने कहा कि यह अभियान सिर्फ गांव में ही नही झुुग्गी में रहने वाली महिलाएं, इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाएं, स्कूल में जाकर सभी महिलाओं को उनके लिए बनाए कानूनी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान अभी तक करीब 60000 हजार महिलाओं को कैसे सशक्त बनना है इसलिए टीमों ने जागरूक किया है। इस दौरान बद्दी के महिला पुलिस टीम शामिल रही है। जागृति टीम के सदस्यों ने महिलाओं को उनकी बच्चियों के प्रति व्यवहार के लिए भी समझाया कि बच्चियों से समय- समय पर बाते सांझा करे, ताकि बच्चियों माताओं से खुल कर बात कर सके।
जिसके चलते ही बच्चियों के साथ होने वाले गलत व्यवहार को कम किया जा सकता है क्योंकि एक मां ही है जो अपनी बच्ची को गुड टच और बैड टच के बारे में समझा सकती है और मां ही वो पहली शख्स होती है, जिससे बेटी कोई बात आसानी से शेयर कर सकती है।