थाना बद्दी में चालक के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बद्दी/सोलन – रजनीश ठाकुर
एसपी इल्मा अफ़रोज़ के आदेशानुसार बद्दी पुलिस लगातार नशे के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है। इसी के तहत जब बद्दी पुलिस चक्का रोड पर गश्त लगा रही थी, तो उन्होंने तलाशी के लिए एक आल्टो कार को रोका।
कार की तलाशी लेने पर कार चालक से 486 ग्राम अफ़ीम बरामद की। आरोपी की पहचान रामपाल जॉकी नालागढ़ का रहने वाला है, बद्दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर बद्दी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
एएसपी अशोक वर्मा के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान एक कार चालक से 486 ग्राम अफ़ीम बरामद की है। आरोपी को गिरफ़्तार कर अदालत में रिमांड हासिल करने के लिए पेश किया जाएगा और आगामी कारवाहीं जारी है।