शिमला – नितिश पठानियां
एसएफआई संजौली इकाई द्वारा आज कैंपस में बढ़ी हुई होस्टल फीस, PTA के नाम पर लूट को लेकर और कालेज कैंटीन और निजि कैम्पस कैफे में बढ़ी रेट लिस्ट को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस धरना प्रदर्शन को एसएफआई द्वारा शान्ति प्रिय तरीके से किया जा रहा था। इसी बीच कालेज प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की गई और कैंपस अध्यक्ष और कैंपस सचिव के साथ प्रोफेसर दीपक कपरेट द्वारा मारपीट की गई व कैंपस से बाहर मिलने की धमकी दी गई।
एसएफआई एक प्रोफेसर द्वारा की जा रही इस तरह की गुंडागर्दी को गलत मानती है। और राजनितिक तौर से प्रेरित मानती है। एसएफआई इकाई ने प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज प्रधानाचार्य को शिकायत दी व लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में प्रोफेसर दीपक कपरेट के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई। एसएफआई कॉलेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग करती है की प्रोफ़ेसर दीपक कपरेट के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए।
आज के धरने की मुख्य मांगे:–
1. होस्टल फीस में ₹5000 की वृद्धि का विरोध: संजौली कॉलेज में होस्टल फीस में अचानक ₹5000 की वृद्धि की गई है, जो कि छात्रों और उनके परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालती है। हम इस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हैं।
2. पीटीए फीस को निरस्त किया जाए: संजौली कॉलेज परिसर में पीटीए फीस का अनावश्यक बोझ छात्रों पर डाला जा रहा है। इसे तत्काल निरस्त किया जाए ताकि छात्रों पर से आर्थिक दबाव कम हो सके।
3. गैर-सब्सिडाइज्ड कैफे की उच्च दर सूची: संजौली कॉलेज के कैफे में गैर-सब्सिडाइज्ड दरें अत्यधिक ऊंची हैं। हम मांग करते हैं कि इन दरों को छात्रों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कम किया जाए।
4. परिसर प्रशासन की तानाशाही: संजौली कॉलेज प्रशासन का तानाशाही रवैया बर्दाश्त से बाहर है। छात्रों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है और प्रशासनिक फैसले बिना किसी विचार-विमर्श के लिए जा रहे हैं। हम इस तानाशाही का कड़ा विरोध करते हैं।
5.गर्ल्स हॉस्टल और बी बी ए / बी सी ए ब्लॉक का कार्य शुरू किया जाए: साथ ही साथ एसएफआई कालेज प्रशासन से यह भी मांग कर रही है कि गर्ल्स हॉस्टल और बी बी ए/बी सी ए ब्लॉक का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए ।
एसएफआई संजौली इकाई इन मुद्दों पर कॉलेज प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग करती है। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो हम अपने संघर्ष को और तेज करेंगे।