बंदरों के हमले में स्कूली बच्चे घायल, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

--Advertisement--

देहरा – शिव गुलेरिया 

ग्राम पंचायत टिक्कर के वार्ड नंबर 3 में बंदरों के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि स्कूली बच्चों और महिलाओं का कहीं आना-जाना दूभर हो गया है।

सड़क किनारे बैठे बंदरों के झुंड के कारण बच्चे अक्सर स्कूल के लिए लेट भी हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में तो और भी बुरी हालत है, यहां खेत-खलिहानों को बंदरों ने बर्बाद कर दिया है। कई किसान खेती तक करना छोड़ चुके हैं।

बंदरों के आतंक की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। ये इतना घातक हमला कर रहे हैं कि हफ्तों के इलाज में लोगों के हजारों रुपए खर्च हो रहे हैं।

वहीं पिछले कुछ दिनों में ही 12 से ज्यादा लोगों को बंदर काट चुके हैं। उत्पाती बंदर कई बच्चों को जख्मी कर चुके हैं। बच्चे स्कूल जाने में घबराने लगे हैं। पिछले कल ही बंदरों ने पांच लोगों को काटकर घायल किया जिससे उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाले 4 छात्र जब स्कूल से वापस घर लौट रहे थे तो थोड़ी ही दूर एक बंदर ने हमला कर दिया। इस कारण वे घायल हो गए। छात्रों को उपचार के लिए नादौन सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है।

वहीं, मंगलवार दोपहर बंदरों ने राहगीरों पर झपटने का प्रयास किया। बंदर के झपटने के प्रयास और गुस्से से राहगीर भी भयभीत हो गए। किसी तरह बंदर को मौके से भगाया गया।

स्थानीय वासी कमलेश कुमारी, सलोचना देवी, सुनीता कुमारी, संतोष कुमारी, ममता देवी, कौशल्या देवी, लेख राज, बालक राम्, सोनी, सुरेंदर कुमार, कुशाल चद, ओम प्रकाश, मेहर चंद, गुरदेव, अनिल कुमार, राज कुमार व प्रवीण ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के लोगों को बंदरों से निजात दिलाएं।

बार्ड मैंबर राकेश कुमार के बोल 

स्थानीय बार्ड मैंबर राकेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय पंचायत को सूचित कर दिया गया है। वन विभाग अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है।

स्थानीय वन अधिकारी सुशील के बोल 

उधर स्थानीय वन अधिकारी सुशील ने बताया कि इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से...

विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए वेबसाइट और ऐप विकसित करेगी प्रदेश सरकार

शिमला - नितिश पठानियां  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्रम...

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य रथ यात्रा का आयोजन

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य...

आपदा के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी बना एचपीएसईबीएल

दो दिनों में बहाल किए 1294 ट्रांसफार्मर, राहत कार्य...