फिर घूमा बद्दी में अवैध खनन का पहिया, लोग परेशान लेकिन खनन वालो के लिए सबसे बड़ा रुपैया

--Advertisement--

रजनीश ठाकुर – बद्दी

सोलन के पुलिस जिले बद्दी में सक्रिय खनन माफिया के खिलाफ पुलिस-प्रशासन चाहे जितनी कार्रवाई कर ले, लेकिन अवैध खनन का पहिया एक बार फिर से घूम गया है। इसका मुख्य कारण सबसे बड़ा रुपया है। यह बात तब जाहिर हुई जब बद्दी एसपी इलमा अफरोज से बद्दी के गांवों के लोग शुक्रवार को मिलने पहुंचे लोगों ने रो रो के एसपी को अपनी दास्तान सुनाई।

लोगों ने कहा अगर ऐसे ही अवैध खनन चला रहा तो आने वाले टाइम में हमारी इन्सानी नस्ले खत्म हो जाएगी। लोगों ने बताया सरकारी भूमि के साथ-साथ हमारी निजी भूमियों पर भीअवैध खनन के लोग रात दिन अटैक के रहे है हम लोग सोए रह जाते हैं और और सुबह को हमारी जमीन की मिट्टी गायब कर दी जाती है क्योंकि बद्दी में दिन-रात अवैध खनन के सरगना खनन को अंजाम दे रहे हैं लोगो का कहना है कि बालू के एक टिप्पर की कीमत हजारो मैं है।

सूत्रों का दावा है कि रात के अंधेरे में बद्दी के अलग अलग इलाकों में खनन विभाग की मिलीभगत से खनन का खेल जारी है। लोगो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यवाही पर हमें शक नहीं है लेकिन अन्य प्रशासनिक विभागों की मिलीभगत व लापरवाही से खनन माफिया के हौसले बुलंद है। जिससे दिन रात बीबीएनएन खनन माफियासनकारियों हो रहा जिसका खामियाजा हम लोगों को जेहलना पड़ रहा है।

क्या बोली बद्दी एसपी इल्लम्मा अफ़रोज़

बद्दी एसपी से जब बात हुई तो एसपी ने कहा, न्याय संगत कार्यवाही की जा रही। पहाड़ों नदियों नालों और लोगों की जमीनो का नुक्सान बद्दी पूलिस नही होने देगी। पहले भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अवैध खनन के ऊपर की है और अभी भी पुलिस कर रही है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज मुझसे मेरे घर पर मिलने आए थे। वहीं मैं छुट्टी पर थी फिर भी लोग मेरे से मिले और मैं एसडीपीओ बद्दी और एसएचओ बद्दी को सख्त निर्देश दिए है ताकि जिला बद्दी में अवैध खनन में लगाम लगाई जा सके।

माइनिंग विभाग के पास पत्रकारों की बातो का नही कोई जवाब, रहते है फोन स्विच आफ या सिगनल से बाहर

बही मीडिया द्वारा जब माइनिंग विभाग के अधिकारियों से बात करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की तो काफी देर तक नंबर सिग्नल से बाहर या स्विच ऑफ ही मिलते है। जिससे यह प्रतीत होता है की खनन विभाग के अधिकारी बद्दी की जमीनों का सीना फटता ख़ुद देख रहे है, और आम जनता की आवाज को दरकिनार करके सरकार की कार्यप्रणाली पर भी यही लोग सवाल आम जनता से उठवाते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...