कुल्लू- आदित्य
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के तहत बद्दी में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर करोड़ों की उगाही करने का मामला सामने आया था, जिसमें उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसा ही एक मामला पतलीकूहल थाने के अंतर्गत आया है, जिसमें 3 लोग अपने को पुलिस विभाग का बताकर प्रवासी मजदूरों से पैसे की उगाही कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले पतलीकूहल थाने के अंतर्गत किसी प्रवासी मजदूर द्वारा शिकायत पत्र दिया गया कि कोई व्यक्ति अपने आप को पुलिस कर्मचारी बनकर उससे एटीएम में जाकर पैसे ले गया।
थाना प्रभारी पतलीकूहल मुकेश राठौड़ को जब इसके बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इस पर कारवाई शुरू कर दी। मंगलवार को जब थाना प्रभारी पतलीकूहल में थे तो उन्हें वहीं व्यक्ति दिखाई दिया और पुलिस टीम ने अपना जाल बिछा दिया। हालॉकि उक्त व्यक्ति वहां से भागने की फिराक में था लेकिन थाना प्रभारी ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसके 2 और साथियों को भी पकड़ लिया गया।
इन शातिरों को अधिकतर डोभी और पतलीकूहल के बीच में देखा जाता था जोकि एक ऑटो में आते थे और वहां पर प्रवासी मजदूरों से पुलिस कर्मचारी बनकर उगाही करते थे। अब इनके पकड़े जाने से कई लोग लुटने से बच गए हैं।
इस घटना के बाद पूरी उझी घाटी में थाना प्रभारी पतलीकूहल मुकेश राठौड़ और उनकी टीम की काफी प्रशंसा हो रही है क्योंकि इस से पहले भी मुकेश राठौड़ ने पतलीकूहल थाने में अपना पद संभालने के मात्र 8 दिनों में ही कटराईं में हुई लाखों की चोरी के आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी ने इस की पुष्टि करते हुए बताया कि नकली पुलिस कर्मचारी बन उगाही करने बाले मोहित शर्मा पुत्र स्वर्गीय मुरारी लाल शर्मा वार्ड नम्बर-9 लंका बेकर ढालपुर, रजत कुमार पुत्र सुरेश कुमार वार्ड नम्बर-9 लंका बेकर (नजदीक सिटी हॉस्पिटल) ढालपुर और धीरज पुत्र कुलभूषण शीशा माटी निवासी को गिरफ्तार किया गया है और आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।