फतेहपुर में बिजली विभाग के अधिकारी पर हमला, एसडीओ और जेई पर जानलेवा हमला, डंडे से किया गया हमला, वाहन को भी पहुंचाया नुकसान, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
फतेहपुर – अनिल शर्मा
जिला पुलिस नूरपुर के तहत पड़ते पुलिस थाना फतेहपुर के तहत बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता गुरनाम सिंह व कनिष्ठ अभियंता शाम शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पंकज पठानिया ने थाना फतेहपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि 26 अगस्त 2025 को रात करीबन 8:15 बजे एसडीओ गुरनाम सिंह और जेई शाम शर्मा जो की विद्युत बोर्ड उपमंडल रें के अधीन कार्यरत है जो अपनी कार में जागीर चौक से घर लौट रहे थे।
उसी दौरान एक कॉल आई। जिसमें खुद को यतिन (प्रधान का बेटा) बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके घर कुदाल में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है। एसडीओ द्वारा स्थिति स्पष्ट करने पर यतिन ने गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया।
इसी बीच फतेहपुर रोड सिहोली के पास एक काफी रंग की बोलेरो गाड़ी रुकी। जिसमें से यतिन और साहिल उतरे। यतिन ने हाथ में डंडा लिया हुआ था जिससे सहायक अभियंता व जेई पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में जेई शाम शर्मा के सिर में चोट लगी और एसडीओ गुरनाम सिंह के बाएं हाथ में चोट आई है। यतिन ने उनकी कार का आगे का शीशा भी तोड़ दिया है।
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न के बोल
उधर, पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। धाराओं 126(2), 115(2), 324(5), 3(5) बीएनएस के तहत एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।