शिमला- जसपाल ठाकुर
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 1255 टीजीटी शिक्षकों के नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने टीजीटी अध्यापकों को नियमित किए जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। इन अध्यापकों को नियमित किए जाने की प्रक्रिया काफी समय से चली आ रही थी, वहीं शिक्षक भी काफी समय से रैगुलर होने का इंतजार कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक जिलों से टीजीटी अध्यापकों का पूरा रिकॉर्ड विभाग को समय पर नहीं मिल पाया था, जिस कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई है।
यहां देखे लिस्ट