तीन दिन तक चला कार्यक्रम, प्रभात फेरी, भगत, किर्तन व भगवत गीता के साथ साथ भण्डारे का हुआ अयोजन।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
जिला कांगडा की विधानसभा फतेहपुर की पंचायत बतराहण के गांव चमोली के प्राचीन पांच पांडवों मन्दिर मे सदियो से प्रथा अनुसार चला आ रहा तीन दिवसीय कार्यक्रम इस बार भी धूम धाम से मनाया गया। मन्दिर मे सैंकडो लोगो ने शिश झुकाया व किर्तन, भगत, व भगवत कथा के साथ साथ भण्डारे मे प्रशाद ग्रहण किया है।
पांच पांडवो का यह मन्दिर हाजरो साल पुराना है। दूर दुर से लोग जंहा पर शिश झुकाने आते है। अपनी मनो कामना मांगते है मान्यता है की यह स्थान पांच पांडवों से जुड़ा हुआ है। जिस समय इन्हे बनवास हुआ था तो पांच पांडव इसी क्षेत्र से गुजरे थे।
तब भीमसेन का घुटना जंहा लगा था और इतनी बड़ा खड्डा बन गया था की अब वो बढा तलाब के साथ साथ आस्था का केन्द्र बन चूका है। जंहा लोग दूर दूर से अपनी अपनी आस्था से बंधे हुए पंहुचते है और इन दिनो चलने बाले कार्यक्रम मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है।
मन्दिर कमेटी प्रधान ज्ञानेश्वर शर्मा व सलाहकार चुडू राम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की स्वयं सेवियों व आम जनमानस के सहयोग से यह कार्यक्रम उनके पुर्वजनो से चलता आ रहा है। कार्यक्रम मे कोई अनहोनी न हो और कार्यक्रम को सफल बनाया जाए इस के लिए स्वयंसेवको ने पुरी ईमानदारी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।
उन्होंने कहा कि आज सुबहा पांच पांडवो की झांकियां भी निकाली गयी है, जिसमे दूर दूर से लोग दर्शन करने आते है। इस मौका पर कमेटी सदस्य व गणमान्य लोगो मौजूद रहे।