लंज, निजी संवाददाता
पंचायत मनेई में प्राचीन तल माता मंदिर में शिवाजी क्लब के स भजन-कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही आज संध्या के समय जागरण का आयोजन भी किया गया।
क्लब के अध्यक्ष रिशु भारद्वाज ने बताया कि युवा क्लब व क्षेत्रवासियों के सहयोग के यह पुनीत कार्य सम्भव हो पाया है साथ ही क्लब के उपाध्यक्ष राहुल पटियाल,दिनेश धीमान , सोमू,अभय, जीवन, मनोज धीमान, प्रवेश भारद्वाज ग्राम पंचायत मनेई की प्रधान निशा देवी सहित समस्त क्षेत्रवासियों व क्लब के सदस्यो का धन्यवाद किया।