ऊना, 17 दिसंबर – अमित शर्मा
भगवान ने जो दिया है, उसमें खुश रहने वाला व्यक्ति जिंदगी में हमेशा खुश रहता है। संसार की चकाचौंध में फंस कर हमारी इच्छाएं पूरी नहीं होती ऐसे में जो है उसमें खुश रहना जरूरी है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे है
शनिवार को प्राइवेट बस ड्राइवर के बेटे की एचआरटीसी में सरकारी नौकरी लगने पर पिता दंडवत होकर मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचा। इस दौरान पारिवारिक सदस्य भी साथ रहे।
कड़कती ठंड में भी पिता ने पूरे परिवार के साथ दरबार में हाजिरी भर मां का आशीर्वाद लिया। मन्नत पूरी होने के बाद पिता परिवार के सदस्यों के साथ ऊना से मां के दरबार चिंतपूर्णी पहुंचे।
पिता ने बताया कि बेटे को एचआरटीसी में सरकारी नौकरी मिली, इसको लेकर चिंतपूर्णी मंदिर आने की मन्नत मांगी थी। बेटे की सरकारी नौकरी लगते ही पिता मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंच गया। उन्होंने कहा कि मां चिंतपूर्णी अपने भक्तों की मुराद पूरी करती है।