चम्बा- भूषण गुरुंग
प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने दो दिवसीय चंबा दौरे के दौरान आज चंबा में पदमश्री ललिता वकील से शिष्टाचार भेंट की । त्रिलोक कपूर ने कहा कि चंबा रुमाल को लेकर पदमश्री ललिता वकील ने जिला चंबा का नाम पूरे प्रदेश और देश में गौरवान्वित किया है ।
उन्होंने कहा कि उनके चंबा रुमाल के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य से भावी पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ललिता वकील चंबा रुमाल की कला को आने वाले पीढियों से रूबरू करवाने के लिए वह अपने घर में इच्छुक लड़कियों को कला की बारीकियां सिखाती हैं।
इस अवसर चंबा -कांगड़ा संसदीय क्षेत्र पूर्णकालिक विस्तारक राजपाल , जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल , उपाध्यक्ष नगर परिषद चंबा सीमा कश्यप भी मौजूद रहे।