शिमला- जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में स्टाफ नर्स के बैच आधार पर 89 पद भरे जाएंगे। अनुबंध पर भरे जाने वाले पदों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सामान्य वर्ग के लिए 2010 से 2012 बैच के लिए काउंसिलिंग निर्धारित की है।
काउंसिलिंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान परिमहल कसुम्पटी में सुबह नौ बजे होगी। काउंसिलिंग जिला आधार पर निर्धारित की गई है।
इन पदों पर भर्ती के लिए रोजगार केंद्रों में नाम पंजीकृत होना आवश्यक है और संबंधित शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल व छाया प्रति के साथ काउंसिलिंग के दिन आना होगा। पदों के भरने से प्रदेश में स्टाफ नर्स की कुछ हद तक कमी दूर होगी।
स्वास्थ्य निदेशक डाक्टर अनिता महाजन ने बताया काउंसिलिंग के बाद किसी भी तरह के दस्तावेजों पर विचार नहीं किया जाएगा।
पद और बैच
वर्ग, पद, बैच
सामान्य, 35, दिसंबर 2010 तक
सामान्य आर्थिक रूप से अक्षम, 08, जून 2010 तक
अनुसूचित जाति, 17, जून 2011 तक
अनुसूचित जाति बीपीएल, 06, मई 2013 तक
ओबीसी, 15, मार्च 2011 तक
ओबीसी बीपीएल, 3, मार्च 2011 तक
ओबीसी स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रित, 1, काउंसिलिंग की तिथि तक
अनुसूचित जनजाति, 03, दिसंबर 2011 तक
अनुसूचित जनजाति बीपीएल, मार्च 2012 तक
काउंसिलिंग शेड्यूल, जिला, तिथि
शिमला, सोलन व सिरमौर, 07-03-2022
कांगड़ा, 08-03-2022
बिलासपुर व हमीरपुर, 09-03-2022
मंडी, 10-03-2022
किन्नौर, कुल्लू, ऊना, चंबा व लाहुल स्पीति, 11-03-2022